आंध्र प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो मानवता की सच्ची मिसाल पेश करती है। यहां पर एक महिला सब इंस्पेक्टर ने एक लावारिस लाश को कंधे पर उठाकर दो किलोमीटर तक पैदल चली और उसका अंतिम संस्कार किया। ये सब पढ़ने में भले ही एक आम बात लग रही हो, लेकिन ऐसा नहीं है। महिला सब इंस्पेक्टर ने ऐसा कदम तब उठाया, जब कोई भी मृतक की मदद के लिए आगे नहीं बढ़ रहा था.
A woman cop won several hearts as she carried the dead body of a man on her shoulders for over one kilometre. The woman sub-inspector walked for 1 kilometre in Adavi Kottutu, a village located on the outskirts of Sampangipuram, Kasibugga area of Srikakulam district.
#AndhraPradesh #LadySubInspector #OneindiaHindi